क्या है मांगलिक दोष या मंगल दोष
सर्वप्रथम ये जानना जरुरी है की मंगल जैसे शब्द से कुंडली में होने पर भय क्यों ?, ये मंगल दोष कुशल मंगल वाले मंगल से अलग है, शास्त्रों, पुराणों और वेदो में भी मंगल गृह को युद्ध और शौर्य का देवता माना गया है, ये ग्रह अपने आप में पूर्ण सक्षम ही माना जाता है, निर्भयता और क्रोधी होना मांगलिक व्यक्ति की विशेष निशानी है, और कौन व्यक्ति मांगलिक है इसका निर्धारण उसकी कुंडली के प्रथम, चतुर्थ, सप्तम, अस्टम और द्वादस घर में होने पर उस व्यक्ति को मांगलिक माना जाता और इसका स्वभाव उग्र होने के कारण कई बार विवाह में विलम्ब होना, या होने के पश्चात रिश्तो में कड़वाहट का होने इत्यदि सामान्य लक्षण है, और इसी प्रकार की समस्याओ के कारन इसको मंगल दोष कहा जाता है और उज्जैन का प्रसिद्द मंगल नाथ का मंदिर मंगल दोष निवारण पूजा के लिए विश्व प्रसिद्द स्थल है।
मंगल भात पूजा क्या है ?
उज्जैन के मंगल नाथ मंदिर में भगवान मंगल की पूजा होती है, जो की मंगल ग्रह के उग्र प्रभाव को सकारत्मक तरीके शांत करके के काम आती है, और यही पूजा मंगल भात पूजा कहलाती है क्युकी इसमें भगवान मंगल नाथ जी को भात से श्रृंगारित एवं पूजित किया जाता है, यह मंगल भात पूजन का उज्जैन में ही अनुष्ठान किया जाता है।
मंगल भात पूजा उज्जैन में ही क्यों ?
उज्जैन को मंगल दायक तीर्थ कहा गया है, यहाँ पर की गयी पूजा विशेष फलदायी होती है, और यहाँ का मंगल नाथ मंदिर अपनी विशेष भौगोलिक स्थिति के कारन विशिस्ट लाभदायी है, और सबसे विशेष बात ये है की उज्जैन नगरी ही भगवान मंगल की जन्मस्थली है, इसलिए यहाँ सम्पन्न पूजा का भगवान मंगल विशेष सम्मान देते है, और जो भी मनुष्य अपने कल्याण के निमित्त उज्जैन में मंगल भात पूजा अपने मंगल दोष के निवारण के लिए करवाते है उनके सभी कार्य सकारत्मक ढंग से होने लगते है।
मंगल भात पूजा उज्जैन में किस दिन एवं किससे करवाए ?
मंगल भात पूजा उज्जैन में करवाते है, अब मंगल के कारण बहुत से विद्वान कहते है यह पूजा सिर्फ मंगलवार को ही होती है, लेकिन यह पूर्ण सत्य नहीं है, मंगल भात पूजा भवन मंगल नाथ की पूजा है और इसको सप्ताह की किसी भी दिन अपनी सुविधा के अनुसार विद्वान विशेष्ज्ञ, सदाचारी एवं शाकाहरी ब्राह्मण से करवाए जो विभिन्न कर्मकांडो में पारंगत हो।
उज्जैन निवासी पंडित धनंजय शास्त्री मंगल भात पूजा की विशुद्ध विशेष्ज्ञ विद्वान है, पूजन के उनसे परामर्श अवश्य ले, परामर्श पूर्ण रूप से निशुल्क है, जो आप फोन द्वारा भी ले सकते है।