कालसर्प दोष पूजा उज्जैन मध्य प्रदेश

कालसर्प योग अथवा दोष, जैसे ही माता पिता यह सुनते की उनके बच्चे की कुंडली में काल सर्प दोष है, वो भयभीत हो जाते है, निराश हो जाते है, और हो भी क्यूँ न आखिर नाम ही इतना भयंकर है, लेकिन हमारे वेदो में शास्त्रों में प्रत्येक समस्या का निदान है, जिसे वर्षो के संयमित जीवन एवं तप के पश्चात ऋषि मुनिओं ने शोध करके बनाया है।

वर्तमान समय में जब मनुस्य निरंतर भागने में लगा हुआ है, सतत मेहनत करने के बाद भी वांछित फल प्राप्त नहीं होता है, घर में सभी प्रकार की सुविधाएं होने बाद भी मन में शांति नहीं है, बहुत धन होने के बाद भी पति पत्नी में अनबन रहती है, और कोई भी भौतिकतावादी विशेष्ज्ञ के पास इस समय इस समस्या का निदान नहीं है।

वास्तव में कुछ समस्या ऐसी होती है जिनका कोई भी निदान वर्तमान के भौतिकतावादी वैज्ञानिको के पास नहीं है क्युकी उनको पता ही नहीं है, और अगर पता भी है तो अपने व्यवसाय को समृध्द करने के लालच में सही सलाह नहीं देते है।

क्या है कालसर्प योग ?

जब मनुस्य जन्म लेता है तो अंतरिक्ष में गतिमान ग्रह किसी भी स्थिति में हो सकते है, और ग्रह जिस स्थिति में होते है स्थिति उसकी कुंडली का आधार बन जाती है, और जब ग्रहो की स्थिति ऐसी हो जिसमे सभी ग्रह राहु और केतु के मध्य आ जाए तो सरल भाषा में इसी स्थिति को काल सर्प योग कहाँ जाता है।

क्या काल सर्प योग का निवारण संभव है ?

क्या काल सर्प योग का निवारण सम्पन्न है, इस बारे में अलग अलग विद्वानों के अलग अलग मत है, कुछ का मानना है की भगवान शिव जी की कृपा हो तो सब संभव है, कुछ का विचार है की शिव जी की कृपा से दोष अथवा योग की उग्रता कम हो सकती है, दोनों ही विचार मान्य है, और दोनों ही विचारो का आधार भगवान शिव की भक्ति और तप की शक्ति है।

क्या काल सर्प दोष की पूजा कहाँ और किससे करवाए ?

उज्जैन जो की न्याय के लिए प्रसिद्द विक्रमादित्य की नगरी है, काल को भी शांत करने की सामर्थ रखने वाले महाकाल की नगरी है इस स्थान से विशिस्ट स्थान हम किसी और को नहीं बता सकते है, क्षिप्रा नदी का तट मंगल नाथ की छत्रछाया और महाकालेश्वर की नगरी सबसे उत्तम है।

Kaal Sarp Dosh Puja in Ujjain

उज्जैन में काल सर्प दोष पूजा के लिए आप ऐसे ब्राह्मण से सम्पर्क करे जो संयमित हो, मृदुभाषी हो, धन का ज्यादा मोहि न हो, भगवान शिव में विशेष श्रद्धा हो, जन कल्याण की भावना से कर्म करता हो, पंडित धनंजय जी में आपको यह गुण अवश्य मिलेंगे।

Contact for Kaal Sarp Dosh Puja in Ujjain

कृपया समस्त पूजन के लिए समपर्क करें और तनावमुक्त जीवन का आनंद उठाये

+91-9098490832

9098490832

शिवालय मंदिर, इंदौर रोड उज्जैन

आपका नाम
आपका ई-मेल
आपका संदेश